उत्तराखंड के जिला चमोली में तैनात था मृतक पुलिसकर्मी
मंडावली थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुए हादसों में उत्तराखंड के सिपाही समेत दो लोगों की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रविवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र में हरिद्वार मार्ग पर खैरा होटल के निकट अचानक एक बुलेट संख्या यूके 14 ई 3292 अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में बुलेट सवार 35 वर्ष अनिल चौधरी पुत्र ज्योति सिंह निवासी ग्राम बल्हेड़ी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड गंभीर रुप से घायल हो गया था। घटना की सूचना पर मंडावली पुलिस ने घायल पुलिस कर्मी को एंबुलेंस के जरिए नजीबाबाद स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक अनिल चौधरी उत्तराखंड के जनपद चमौली में पुलिस आफिस में आरक्षी पद पर तैनात था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजनों व उत्तराखण्ड पुलिस के कंट्रोल रुम को सूचना दी है।
उधर, दूसरी घटना मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर पेट्रोल पंप के पास घटित हुई, जहां दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक संख्या यूके 08 ए.एक्स 9709
सवार प्रदीप पुत्र पूरन सिंह निवासी गांव पदारखा थाना पथरी जिला हरिद्वार व दूसरी बाइक संख्या यूपी 20 सीएल 2731 पर सवार मयंक पुत्र मेघराज सिंह निवासी कस्बा भागूवाला थाना मंडावली गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान मयंक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसओ नरेंद्र गौड़ के अनुसार दोनों घायलों के स्वजन मोर्चरी पहुंच गए हैं। पुलिस ने बैंक के शव का पंचनामा भरकर उसे पीएम के लिए भेजा है जबकि घायल प्रदीप अभी उपचाराधीन है।