बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। थाना पथरी में आपसी विवाद के चलते एक युवक की लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने 06 आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 3 मार्च को थाना पथरी क्षेत्र के गांव शिवगढ निवासी प्रमोद की विवाद के चलते गांव के ही कुछ युवकों ने लाठी डंडो आदि से पीट पीट कर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता की ओर से आरोपियों के खिलाफ थाना पथरी में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में जांच के बाद पुलिस ने 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं दो आरोपी राजन उर्फ़ वंश पुत्र संजय व नितिन पुत्र संजय निवासी शिवगढ थाना पथरी फरार थे जिन्हें आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।