इंटर स्टेट गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, तीन स्विफ्ट कार बरामद

Crime Haridwar

कारेे भूपतवाला, हरिपुर कला और दिल्ली से चोरी की गयी
हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने भूपतवाला क्षेत्र से चार दिन पूर्व चोरी हुई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही से दो ओर कार बरामद की है। जिनको देहरादून और दिल्ली से चोरी की गई थी। दबोचे गये दोनों आरोपी इंटर स्टेट गैंग के सदस्य निकले। जिन्होंने ज्वालापुर से चोरी की गयी कार को पुलिस के पीछा करने पर बुलंदशहर छोड कर फरार हो गये थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि अनिल चौधरी पुत्र हरपाल सिंह चौधरी निवासी परिक्रर्मा मार्ग अलमासपुर नई मण्डी मुजफ्फरनगर यूपी ने 01 मार्च 23 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि वह 28 फरवरी की शाम को अपने दोस्त बंसत भट्ट निवासी मुखिया गली भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार के घर पर आया था। जिसने अपनी कार स्विफ्ट डिजायर को कल्याण कमल आश्रम के बंगल में खाली पड़े प्लाट पर खड़ी की थी। जहां से कार चोरी हो गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसकी विवेचना खड़खड़ी चौकी प्रभारी खमेन्द्र गंगवार को सौपी गयी।

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भूपतवाला क्षेत्र से चोरी हुई स्विफ्ट डिजायर कार को ऋषिकुल पुल के समीप नहर पटरी पर देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने नहर पटरी की घेराबंदी कर कार को बरामद करते हुए दो लोगों को दबोच लिया। जिनको कोतवाली लाकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रियाजुद्दीन पुत्र रईसुद्दीन निवासी 327 न्यू सीमापुरी सी ब्लॉक थाना सीमापुरी नार्थ ईस्ट दिल्ली और महेन्द्र सिंह पुत्र माखन सिंह निवासी म0न0 1716 मौहल्ला कावली गेट लाल बहादुर शास्त्री मवाना कलां थाना थाना मवाना मेरठ यूपी बताया।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने की ज्वालापुर क्षेत्र से कार चोरी कर फरार हो गये थे। लेकिन पुलिस द्वारा उनका पीछा करने पर वह कार को बुलंदशहर के समीप छोड़ कर फरार हो गये थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी की गयी स्विफ्ट डिजायर कारें बरामद की है। जिनको आरोपियों ने हरिपुर कला देहरादून और दिल्ली से चोरी करना बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *