*रुपयों की लालच फिर बनी हत्या की वजह।
*गुमशुदगी से हत्या तक की कहानी का सच आया सामने।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। देहरादून के एक प्रोपर्टी डीलर की पहले गुमशुदगी और फिर हुई हत्या के राज से पुलिस ने पर्दा उठाते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार बताया गया है। जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 9 दिसंबर को कुड़कावाला थाना डोईवाला देहरादून निवासी रमेश चन्द पुत्र स्व निकसाराम ने अपने बेटे रामशंकर (48 वर्ष) की गुमशुदगी खानपुर थाने में दर्ज कराते बताया कि वह रामशंकर ग्राम कुड़कावाला डोईवाला स्थित अपने आफिस से बीती 9 दिसंबर को अपने पैट्रेल पम्प खानपुर आया था, लेकिन देर रात तक भी घर नहीं पहुंचा। संपर्क करने पर उसका फोन भी लगातार बन्द आ रहा था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना खानपुर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई।
घटना के खुलासे के लिए एसपी देहात व सीओ लक्सर के पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को चैक करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम चन्द्रपुरी से दो संदिग्धों रोबिन व अक्षय निवासी चन्दपुरी खादर थाना खानपुर को हिरासत में ले लिया।
सख्ती से पूछताछ में पकड़े गए संदिग्धों ने बताया कि रामशंकर हमारे गांव में आता रहता है। हमारे गांव के पास ही उसकी जमीन भी है। हमे पता था कि रामशंकर अच्छे रुपये पैसे वाला है। इसके बाद घटना वाले दिन हम दोनों व हमारा एक साथी अंकित निवासी उपरोक्त को रामशंकर मिला। जिसके बाद हम तीनों उसे जमीन दिखाने के बहाने खेत में ले गए और गला दबाकर उसकी हत्या कर उसकी बॉडी को अपनी कार सं0 UP12 AN 8378 KUV 100 से चन्दपुरी घाट के आगे ले जाकर रेत में शव को गड्ढा खोदकर दबा दिया।
उससे पहले हमने उसे डरा धमकाकर उसके फोन पे का पिन हासिल कर लिया था।
उसके अगले रोज रोबिन रामशंकर का फोन लेकर रुपये निकालने के लिये मंगलौर पेट्रोल पम्प पर गया, जहां उसने अलग अलग कुल 30 हजार रुपए निकाले थे। उसके बाद कई बार रुपए निकालने की कोशिश की लेकिन रुपए नहीं निकले। इसके बाद अक्षय व अंकित ने उसका मोबाईल फोन दाबकीखेडा में रास्ते के किनारे खडडा खोद कर दबा दिया और उसकी टोपी और हेलमेट, आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य दस्तावेजों को मेन रोड पर टायर फैक्ट्ररी के पास फेंक दिया व उसकी बाईक को सडक पर छोडकर फरार हो गए।
पकड़े गए दोनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया, वहीं घटना में शामिल रहे हतेरपी अंकित की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है।