गणेश वैद
हरिद्वार। जिले व पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से चोरी हुई दुपहिया वाहनों की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब एक दर्जन दुपहिया वाहन बरामद किए हैं। दोनों आरोपी युवकों का चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक जिले के झबरेड़ा थाने में राजू पुत्र सीताराम निवासी सैदाबाद,अजय पुत्र राकेश निवासी टोढा कल्याणपुर रुडकी व गुलशन पुत्र भगवत निवासी श्यामपुर झबरेडा ने अपने अपने दुपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। एक के बाद एक वाहन चोरी की घटनाओं के जल्द खुलासे के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने निर्देश दिए।
उक्त निर्देश के पालन के लिए झबरेड़ा पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। घटनास्थलों के आसपास लगे करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपियों को चिहिनित कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल दो आरोपियों को आज शनिवार चेकिंग के दौरान इकबालपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर से पुलिस ने एक दर्जन बाइके व एक गाड़ी का इंजन बरामद कर लिया है।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी युवकों ने बताया कि वह वाहन चोरी के बाद वह इन मोटर साइकिलों के पार्ट्स निकालकर सस्ते दामों पर बेच देते थे जिससे अच्छा मुनाफा हो जाता है। आरोपियों की पहचान कुलदीप सैनी पुत्र सतपाल सैनी निवासी ग्राम अम्बेहटी थाना नकुड,सहारनपुर व जिशान पुत्र वाजिद निवासी नई मंडी क़स्बा झबरेडा जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।