रुड़की/संवाददाता
सुबह 4:15 बजे अमानतगढ़ चौकी क्षेत्रान्तर्गत देहरादून-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हुई दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें कॉन्स्टेबल की सतर्कता से अस्पताल भिजवाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
बताया गया है कि रविवार की अल सुबह अमानत गढ़ चौकी को वायरलेस सेट पर सूचना मिली कि देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना हो गयी है। सूचना पर
चौकी अमानतगढ़ से कॉन्स्टेबल सोनू चौधरी प्राइवेट वाहन से घटनास्थल पर पहुंचे, जहां मालूम हुआ कि दुर्घटना स्थल अमानतगढ़ पुलिस चौकी का नहीं बल्कि थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर क्षेत्र का है। बावजूद इसके कॉन्स्टेबल सोनू चौधरी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस व एंबुलेंस का इंतजार किए बगैर दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति विशाल व अरुण निवासी ग्राम चाँचक थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर, जो पास में ही एक फैक्ट्री में काम करते हैं ओर कार्य समाप्त कर अपने घर जा रहे थे, को अपने निजी वाहन से फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए ही आरक्षित है, तब वहां से घायलों को हरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर भर्ती किया गया और मामले से परिजनों को अवगत कराया। दुर्घटना में घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं जिस वाहन से दुर्घटना हुई, वह वाहन हाईवे से नीचे खाई में गिर गया है, जिनमें बैठे सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। यह सभी लोग जनपद कठुआ जम्मू कश्मीर से अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे, जो रास्ता भटकने के कारण इधर आ गए थे। कांस्टेबल सोनू चौधरी ने उन्हें रास्ता बताकर गंतव्य के लिए रावण किया। कॉन्स्टेबल के इस कार्य की सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।