*1 लाख से अधिक की नकदी बरामद।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। टप्पेबाजी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध चाकू सहित 1 लाख से अधिक की नकदी व चोरी किए दस्तावेज भी बरामद किए गए है।
मामले के मुताबिक ज्वालापुर के सीमेंट कारोबारी मनोज कुमार बीती 27 अप्रैल को अपनी कार दुकान के बाहर पार्क कर किसी काम से अंदर गए। इसी दौरान अज्ञात द्वारा कार का दरवाजा खोलकर रुपये से भरा बैग साफ कर दिया गया। बैग में करीब 2.5 लाख रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। घटना की लिखित तहरीर करोबारी ने सुल्तानपुर पुलिस चौकी में दी।
घटना के खुलासे के लिए एक टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई। जिसमें दो युवकों को गाड़ी का दरवाजा खोलकर बैग ले जाते देखा गया। उक्त युवकों की पहचान कर उनकी जानकारी हासिल की गई। जिसके बाद मुखबिर तंत्र की मदद से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम
सुरेश पुत्र माकसामी और रितिक पुत्र दीपक निवासी बैरागी कैंप कनखल बताया। जबकि एक नाबालिग आरोपी को भी संरक्षण में लिया गया है। आरोपियों के पास से करीब एक लाख रुपए, पैन कार्ड,आधार कार्ड, पंजाब नेशनल बैंक की चेकबुक और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।