बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल व घर में सेंधमारी की घटना को अंजाम देकर फरार हुए उत्तर प्रदेश के दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार गोल गुरूद्वारा ज्वालापुर निवासी कुंवर बाली पुत्र कृष्णलाल बाली ने क्षेत्र के SDBM स्कूल में हुई चोरी का मुकदमा दर्ज कराया,ठीक उसी दिन मोहित सिंह पुत्र भूदेव सिंह निवासी टी-57 शिवालिक नगर ने अपने घर में चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली रानीपुर में दर्ज कराई।
दोनों घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल घटना के खुलासा करने व आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रात्रि चैकिंग के दौरान शिवालिक नगर से 02 बाइक सवार युवकों को धर दबोचा। आरोपियों की निशानदेही पर से पुलिस ने 01 इन्वर्टर, बैट्री, एसी, एलसीडी व सिलेंडर बरामद की है। पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पते राजू कुमार पुत्र सुग्गन चंद स्थाई व विकास उर्फ डी0के0 पुत्र सुग्गन चंद स्थाई निवासी ग्राम कसियारा थाना चरथावल, मुजफ्फर नगर बताए। आरोपी राजू व विकास उर्फ डी0के0 पर रानीपुर व सिडकुल थानों में 3 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।।