हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर के आरोपियों के एनकाउंटर पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने हैदराबाद पुलिस की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे कदम उठाने की जरूरत है ताकि ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके।
उमा भारती का कहना है कि हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर से पूरे देश में खुशी की लहर है। ये एक संदेश भी है कि ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को तुरंत सजा देने की प्रक्रिया अपनाई जाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहाकि जिस परिवार में यह घटना घटी, उस परिवार के लिए खुशी का पल नहीं हो सकता। क्योंकि उनके घर की बेटी के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के दुख को तो दूर नहीं किया जा सकता लेकिन उस बेटी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है, जो हैदराबाद पुलिस ने कर दिखाया। उमा भारती ने कहाकि तेलंगाना पुलिस के लिए मन में गर्व की अनुभूति हो रही है, क्योंकि वे पुलिसकर्मी जानते हैं कि अब उन्हें लंबी कानूनी प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। कहाकि ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर किया जाए, ये सही नहीं है। लेकिन जल्द कार्रवाई के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर विकल्प निकालने चाहिए, ताकि न्याय प्रक्रिया शॉर्ट टर्म में निकाली जाए। ऐसे सख्त कानून की आवश्यकता है कि जिससे ऐसे अपराधियों के मन में भय पैदा हो।