गणेश वैद
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के आठवें दिन पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी, रेडिएंट स्टार क्रिकेट एकेडमी व राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी तथा हरिद्वार क्रिकेट क्लब व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेले गए।
पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन बनाए। जिसमें आर्यन अवाना 88, रमन सिंह ने 56 रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आयुष राजपूत, मौहम्मद शाद ने 2-2 और हेमंत खन्ना, कार्तिक कश्यप ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक क्रिकेट एकेडमी 30.1 ओवर में 151 रन ही बना सकी और 76 रन से मैच हार गयी। नवयवुक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से ओजस पांडे 29, निशांत ने 31 रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से मेहंदी हसन व हर्ष कुमार ने 4-4 और अबुजर अली व वंश ने 1-1 विकेट लिया। आईआईटी रूड़की के स्पोर्टस आॅफिसर आलोक पांडे ने पैसीनेट के गेंदबाज मेहंदी हसन को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।
रेडिएंट स्टार व राईजिंग स्टार के बीच प्रकाश स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट स्टार ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 258 रन बनाए। रेडिएंट स्टार की तरफ से आयुष कश्यप 46, वंश चैधरी 58, गुरमीत कुमार 52 व तरंग त्यागी ने 43 रन बनाए। राईजिंग स्टार की तरफ से गेंदबाजी में एकांश शर्मा 2, जयकुमार, निशांत सैनी, प्रथम सिंह व दीपांशु जोशी ने 1-1 विकेट लिया। रेडिएंट स्टार की टीम ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी राईजिंग स्टार की टीम को 21.5 ओवर में 69 रन पर आउट कर 189 रन से मैच जीत लिया। रेडिएंट स्टार की तरफ से आर्यन चैधरी 4, अभिनव दक्ष व कार्तिक उनियाल 2-2 तथा जतिन चैधरी ने 1 विकेट लिया। डीपीएस रानीपुर के वाईस प्रिंसीपल व वरिष्ठ क्रिकेटर पविंदर सिंह ने रेडिएंट स्टार के गेंदबाज आर्यन चैधरी को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।
एचसीसी व रोज लायंस के बीच देव संस्कृति विवि मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 344 रन बनाए। एचसीसी की तरफ से अर्जुन चैधरी 115, यश अग्रोही 56, हर्षित कश्यप ने 56 रन बनाए। रोज लायंस की तरफ से गेंदबाजी में संगत दुबे व यश ने 2-2, वैभव चैधरी, ध्रुव वैध व सूजल सिंह असवाल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोज लायंस की टीम एचसीसी की धारदार गेंदबाजी के सामने 40 ओवर में 8 विकेट पर 216 रन ही बना सकी और एचसीसी ने 128 रन से मैच जीत लिया। रोज लायंस की तरफ से हर्ष सिंह 54, खुशाल 42, केशव त्यागी 20 व सुजल सिंह असवाल ने 16 रन बनाए। एचसीसी की तरफ से शौर्य चैहान व अर्जुन चैधरी ने 2-2, उपेंद्र व आयुष प्रजापति ने 1-1 विकेट लिया। देव संस्कृति विवि के खेल समन्वयक नरेंद्र सिंह ने एचसीसी के आल राउंडर अर्जुन चैधरी को मैन आफ द मैच का पुरूस्कार दिया।
तीनों मैचों में अंपायरिंग राहुल गुप्ता, योगेश कुमार, मौहम्मद शाहनवाज,चिराग कथूरिया, स्वतंत्र कुमार व मंजीत सिंह ने की,जबकि स्कोरिंग का जिम्मा अश्विनी कुमार मौर्य, अंशुल कुमार व देव सेठी के हाथों था। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि मंगलवार को एचसीसी व राईजिंग स्टार के बीच वीजी ग्राउंड पर, वीर शौर्य व पेस क्रिकेट एकेडमी भगवानपुर के बीच पीएसए मैदान पर और प्रकाश क्रिकेट एकेडमी व केएलसीए के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर लीग मैच खेले जाएंगे।