गणेश वैद
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन (हरिद्वार) द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के दसवें दिन जिमखाना व रेडिएंट स्टार, प्रकाश स्पोर्टस व एक्सीलेंस और एचसीसी व पेस क्रिकेट एकेडमी तथा केएलसीए व पैसीनेट के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए।
वीजी मैदान पर जिमखाना व रेडिएंट स्टार के बीच हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट स्टार ने 39.3 ओवर में 148 रन बनाए। जिसमें प्रियांशु पंवार 69, आयुष ने 35 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से सुशांत नेगी 3, हिमांशु 2, संदीप सिंह, अभिवन चैहान व अमन साहनी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिमखाना ने 23.5 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाकर 7 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिमखान की तरफ से नमन शर्मा 55 नाबाद, संदीप सिंह ने 61 रन बनाए। रेडिएंट स्टार की तरफ से आर्यन चैधरी ने 2 और जतिन चैधरी ने 1 विकेट लिया। रूड़की जोन काॅर्डिनेटर मनोज कुमार ने जिमखाना के आल राउंडर संदीप सिंह को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।
प्रकाश स्पोर्टस व एक्सीलेंस के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश स्पोर्टस ने 37.3 ओवर में 167 रन बनाए। जिसमें संदीप 44, लवीश शर्मा ने 25 रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से शहंशाह आलम 3, मौहम्मद कैफ 4, सुजात मलिक व राव अली खान ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक्सीलेंस ने 31.3 ओवर में 170 रन बनाकर मैच जीतकर सेमीफाइन में प्रवेश किया। एक्सीलेंस की तरफ से ऋषभ जायसवाल 42, मौहम्मद अफान 48, शहंशाह आलम ने 42 रन बनाए। प्रकाश स्पोर्टस की तरफ से संदीप व सनत खुराना ने 2-2, सुमित ने 1 विकेट लिया। वरिष्ठ क्रिकेट अंकित व मोहित ने एक्सीलेंस के आॅल राउंडर शहंशाह आलम को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।
एचसीसी व पेस क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी ने 40 ओवर में 217 रन बनाए। जिसमें अर्जुन चैधरी 101, शमद मौहम्मद 37, पार्थ रावत ने 31 रन बनाए। पेस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अजय यादव व अभिपाल ने 3-3, शिवम शर्मा व मुकुल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य की पीछा करते हुए पेस क्रिकेट एकेडमी 34 ओवर में 158 रन बनाकर आउट हो गयी और एचसीसी ने 59 रन से मैच जीतकर सेमीफाइन में प्रवेश किया। पेस की तरफ से दिव्यांश धवन 68, अजय यादव ने 22 रन बनाए। एचसीसी की तरफ से गेंदबाजी में शौर्य चैहान व आदित्य कटारिया ने 3-3, उपेंद्र 2 व शमद मौहम्मद ने 1 विकेट लिया। क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के संस्थापक सदस्य ललित सचदेवा ने एचसीसी के आल राउंडर अर्जुन चैधरी को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।
केएलसीए व पैसीनेट के बीच देव संस्कृति विवि मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएलसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन बनाए। जिसमें सचिन यादव 69, विक्की कुमार 37, देवराज मलिक ने 25 रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से मेहंदी हसन व हर्ष कुमार ने 2-2, अंशुमन, अनंत नायक, रमन सिंह व वंश ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पैसीनेट की टीम 25.1 ओवर में 76 रन पर आउट हो गयी और केएलसीए ने 126 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइन में प्रवेश किया। केएलसीए की तरफ से कृष्णा सिंह 5, रोहित 2, विशाल सिंह रावत ने 3 विकेट लिए। वरिष्ठ क्रिकेटर नरेंद्र सिंह नेगी ने केएलसीए के गेंदबाज कृष्णा सिंह को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।
अंपायरिंग राहुल गुप्ता, योगेश कुमार, मौहम्मद शाहनवाज, चिराग कथूरिया, स्वतंत्र चैहान व पारस ने एवं स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, सूरज कुमार, अंशुल बिष्ट व देव सेठी ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बृहष्पतिवार को जिमखाना व एचसीसी के बीच वीजी ग्राउंड पर, एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी व केएलसीए के बीच जमालपु मैदान पर सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।
इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, निखलेश चैहान, वैभव चैहान, मोहित कुमार, गौरव, अंकित कुमार, रोशन टांगड़ी, मयंक धनई, संजीव चैधरी, राजेश टांगड़ी, जान आलम, पतिंदर, मनोज कुमार, अंकित मेहंदीरत्ता, प्रिंकल तोमर, रोहित सैनी आदि मौजूद रहे।