रुड़की/संवाददाता
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा लोहड़ी महोत्सव सिविल लाइंस में मनाया गया, जिसमें पंजाबी समाज के दोंनो धडों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
गौरतलब है कि रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा लंबे समय से पंजाबी समाज के दो गुटों को एक करने के प्रयास में जुटे थे, आज उनकी मेहनत रंग लाई और रुड़की में पंजाबी समाज के दोनो गुटों को साथ लाने में बत्रा कामयाब रहे। साथ ही फैसला लिया गया कि भविष्य में पंजाबी महासभा एक ही होगी और उसके जिलाध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर, महानगर अध्यक्ष हनीश अरोड़ा, महिला नगर अध्यक्ष नीतू शर्मा, युवा महानगर अध्यक्ष हरदीप सिंह उर्फ सनी होंगे। कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यह पल बेहद खुशी के हैं, जो समाज के लोग एक साथ लोहड़ी पर्व मना रहे है। गगन आहूजा ने कहा कि पंजाबी समाज के दोनों गुटों के लोगों का एक साथ आना पंजाबी बिरादरी के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा। इस अवसर पर पंजाबी समाज के वरिष्ठ सुरजीत सिंह चंधौक ने कहा कि जो प्रयास कई महीनों से जारी था, वह आज सफल हुआ। जिलाध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने खुशी जताते हुए कहा कि जिस जिम्मेदारी ओर उम्मीद के साथ उन्होंने पड़ को ग्रहण किया था, उस जिम्मेदारी को आज वह बखूबी निभा रहे है। श्रीमती पूजा नन्दा ने विधायक और समस्त पंजाबी समाज के रहनुमाओं के इस प्रयास को लेकर खुशी जताई। महानगर अध्यक्ष हनीश अरोड़ा व महिला नगर अध्यक्ष नीतू शर्मा ने कहा कि आज का दिन और समय बहुत अच्छा है कि दोनों पंजाबी उत्तरांचल पंजाबी महासभा एक हो गई है। दो दिन पूर्व ही महासभा के जिला प्रवक्ता तुषार अरोड़ा ने कहा था कि “रुड़की का पूरा पंजाबी समाज एक है और एक ही रहेगा”। वह किसी बड़े घटनाक्रम की ओर संकेत था और आज वह बात सार्थक होती दिखाई दे रही है। कार्यक्रम में गौतम गंभीर, कुनाल सचदेवा, राजन आहूजा, यश मेंदीरत्ता, संजीव कक्कड़, भरत कपूर, संजय कक्कड़, दीपक अरोड़ा, मयंक मेहंदीरत्ता, अंकित कालरा, विनोद सचदेवा, सन्नी नारंग, परमजीत सिंह, अमनदीप, हरीश शर्मा, हरदीप सिंह उर्फ सनी, रमनजीत सिंह, रोहित चांदना, राजीव ऋषि, दिलीप मेंदीरत्ता, सोनू बजाज, गौरव दुआ,गगन सरीन, रमनजीत सिंह, परमजीत सिंह, अमरीक सिंह, सुरेंद्र शर्मा, लखविंदर सिंह पप्पी, सतविंदर कौर, रमनजीत कौर, वीरेंद्र सिंह, कमल कांत, पुष्पेंद्र कुमार, राजीव अहूजा, सत्येंद्र सिंह, राजीव होंडा, खुशविंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।