हरिद्वार। कनखल वासियों के लिए बिजली की अंडरग्राउंड केबिल का काम जी का जंजाल बना हुआ है। जिससे कनखल के लोग परेशान हैं। कनखल में कई जगह बिजली विभाग के अंडर ग्राउंड केबल के काम करने वाली कंपनी ने सीवर व पानी की लाईन जगह-जगह से तोड़ दी है और कई जगह सीवर लाइन के ढक्कन तोड़ डाले और उन्हें खुला ही छोड़ दिया।
कनखल के संन्यास रोड स्थित मां संतोषी आश्रम, हरि भारती आश्रम, सूरत गिरी बंगला आश्रम, कृष्णा आश्रम, पूर्णानंद आश्रम और संन्यास आश्रम के पास बिजली विभाग की कार्यदाई संस्था ने कई सीवर हॉल के ढक्कन जगह-जगह तोड़ डाले, जो दुर्घटना का कारण कभी भी बन सकते हैं और कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। समाजसेवी अशोक कुमार शांडिल्य ने बिजली विभाग जल संस्थान और नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया परंतु एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी किसी भी विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर काम करने के लिए नहीं पहुंचा। अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और चलते बने। अधिकारियों के इस लापरवाही रवैया से कनखल की जनता में गहरा असंतोष है।
सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार का कहना है कि यदि जल्दी अधिकारियों ने सीवर लाइन और पानी की लाइनें ठीक नहीं की तो अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों का संन्यास मार्ग से निकलना दुश्वार हो गया है।