समय रहते समस्या को कर लिया जाएगा हलः अंकुर जैन
हरिद्वार। चन्द्राचार्य चौक पर भूमिगत विद्युत लाईन डाले जाने के रूप में मौत का सामना इकट्ठा किया जा रहा है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और सैंकड़ों लोग मौत के आगोश में जा सकते हैं।
बता दें कि भूमिगत विद्युत लाईन डाले जाने का कार्य शहर में अब अपने अंतिम चरण में हैं। कई स्थानों पर तो कनेक्शन होना भी शुरू हो गया है। उ्ारी हरिद्वार में तो इसका ट्रायल रविवार को किया जा चुका है।
शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां थोड़ी से बरसात होने पर भी कई फुट पानी को भराव हो जाता है। इसमें सबसे अधिक जल भराव की समस्या मध्य हरिद्वार के चन्द्राचार्य चौक पर आती है। जहां बरसात में चार फुट तक पानी जमा हो जाता है। इतना ही नहीं कई बार बरसात का पानी इस क्षेत्र में तबाही मचा चुका है। भूमिगत विद्युत लाईन डालने के साथ घरों व प्रतिष्ठानों में कनेक्शन देने के लिए जगह-जगह बॉक्स लगाए गए हैं। जहां से लोगों को कनेक्शन दिया जाना है। चन्द्राचार्य चौक ऐसा क्षेत्र है। जहां हल्की सी बरसात में भी कई फुट पानी का भराव हो जाता है। करीब तीन से चार फुट पानी भराव होना यहां आम बात है। जबकि विद्युत बॉक्स दो फुट की ऊंचाई पर लगाए गए हैं। ऐसे में बरसात के समय बॉक्स में पानी जाना लाजमी है। बॉक्स में बरसात के समय में पानी जाने के कारण करंट पूरे क्षेत्र में फैल सकता है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इस संबंध मंे भूमिगत विद्युत लाईन का कार्य देख रहे प्रभारी अंकुर जैन से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह गंभीर मामला है, किन्तु समय रहते हुए इसे ठीक कर लिया जाएगा। उन्होंने कहाकि जिन क्षेत्रों में जलभराव होता है। वहां बॉक्स की ऊंचाई को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील कि की जिन क्षेत्रों में इस प्रकार की समस्या है वह उन्हें अवगत कराएं जिससे समय रहते हुए इसको ठीक किया जा सके। उन्होंने इस समस्या को संज्ञान में लाने के लिए भी धन्यवाद दिया।