दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
जहां एक ओर देश में कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन किया हुआ हैं। वहीं इस लॉकडाउन मंे जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए समाजसेवी लोग व सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं, ताकि लॉकडाउन की स्थिति में कोई भी व्यक्ति असुविधा महसूस न करें। ऐसे हालात में हर व्यक्ति अपनी इच्छानुसार, जो भी संभव हो, लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसी ही एक पहल शिवपुरम निवासी श्रीमति आरती बोखण्डी ने शुरू की हैं। इस दौरान उन्होंने करीब 15 पर्यावरण मित्रों मास्क व ग्लब्ज वितरित किये और कहा कि आज आप लोगों की वजह से ही हम इस कोरोना को हरा पायेंगे। ज्ञात रहे कि श्रीमति आरती बोखण्डी की इस पहल को स्थानीय लोगों ने जमकर सराहा और कहा कि वास्तव में कोरोना महामारी तो एक बीमारी है ही, लेकिन समाज के अन्दर ऐसे लोग वास्तव में इस महामारी से लोगों को उबारने में अपनी महती भूमिका निभायेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों को जागरूक भी किया और घरों में ही रहने की अपील की। साथ ही अपने हाथों को बार-बार सेनिटाईजर से धोने का आहवान किया और मास्क के इस्तेमाल पर जोर दिया। उनके इस कार्य में पूनम वर्मा, मुनेश राणा, दमयन्ति नेगी का भी विशेष सहयोग मिल रहा हैं।