रानीपुर विधायक को आया फोन;मै गृह मंत्री का बेटा बोल रहा हूं;मांगे लाखों रुपए;जानिए आखिर क्या है मामला

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान को एक फोन कॉल आई। कॉलर ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा बतलाते हुए रुपयों की मांग की।

जानकारी के मुताबिक 14 – 15 फरवरी की रात रानीपुर विधायक आदेश चौहान के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। जिसमें कॉलर ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा बताते हुए पार्टी फंड में चंदा देने के लिए कहा। इस तरह से किसी विधायक से चंदे की बात करना विधायक को कुछ अजीब लगा। जिस पर विधायक आदेश चौहान ने पार्टी पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया। जिसके बाद विधायक ने कॉलर से संपर्क कर संदेह जताया तो अज्ञात कॉलर विधायक से बदतमीजी से बात करते हुए सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देते हुए 5 लाख की डिमांड की।

मामले में विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार ने अज्ञात के खिलाफ बहादराबाद थाने में धारा 308(2) के तहत मुक़दमा दर्ज कराया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *