नैनीताल। जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किसी ने उसकी बहन की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो व वीडियो शेयर किए है। भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील वीडियो फोटो अपलोड करने पर युवती बेहद आहत है। परिजनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस के अनुसार रानीबाग क्षेत्र में रहने वाली युवती के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि किसी ने उसकी बहन की इंस्ट्राग्राम की फर्जी आईडी बनाई है। युवक फर्जी इंस्टाग्राम के माध्यम से लगातार 8-10 दिनों से आपत्तिजनक फोटो को एडिट कर फॉरवर्ड कर रहा है। भाई ने बताया वीडियो फोटो कई जगह पर सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहे हैं। जिससे युवती व उसका परिवार सदमें में है। साथ ही इससे उनकी रिश्तेदारी में भी युवती की बदनामी हो रही है।
इधर पीडि़ता के परिजनों ने कहा कि यदि पुलिस जल्द आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है तो कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है। काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने कहा मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।