दैनिक बद्री विशाल
देहरादून/संवाददाता
पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये उत्तराखण्ड पुलिस ने लगभग 03 करोड़ रुपए स्वैच्छिक योगदान से मुख्यंमत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। जिसके अन्तर्गत स्वेच्छा से राजपत्रित अधिकारी 03 दिन एवं अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारी अपना 01 दिन का वेतन देंगे।
ज्ञात रहे कि वैसे तो इस कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए हर सक्षम व्यक्ति जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करने के साथ ही पीएम व सीएम राहत कोष में जरूरत के अनुसार राहत राशि प्रदान कर इस देश को महामारी से निपटने के लिए अपना योगदान दे रहे है। ऐसे में जहाँ पुलिस विभाग लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन कर रहा है, वही आज डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने विभाग की ओर से 3 करोड़ रुपये की राहत राशि सीएम राहत कोष में देने की बात कही। पुलिस विभाग ने एक बार फिर इस संकट की घड़ी में अपना योगदान देकर वास्तव में उत्तराखंड की पुलिस ने “मित्र पुलिस” के संकल्प को दोहराया है।