उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने गणेशपुर में हर्षोल्लास से मनाया लोहड़ी पर्व

big braking dehradun dharma Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार की शाम गणेशपुर में लोहड़ी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंजाबी समाज के अलावा अन्य वर्गो के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर चंद्रशेखर ग्रोवर द्वारा लोहड़ी को प्रज्वलित करके की गई। कार्यक्रम में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर ने कहा कि लोहड़ी का पर्व खुशी का पर्व है, आज यहां इस तरीके से सबके एकत्रित होकर लोहड़ी मनाने से जो खुशी हो रही है, उसका मैं शब्दों में बया नहीं कर सकता। कार्यक्रम में रुड़की के मेयर गौरव गोयल और भाजपा नेता मयंक गुप्ता ने भी प्रतिभाग किया।
महासभा के जिलाध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने कहा कि लोहड़ी आज से पहले भी मनाई जाती रही है, लेकिन इस बार का आयोजन बेहद अलग है। जिस तरीके से लोहड़ी को रुड़की शहर में अलग-अलग जगहों पर सर्व समाज के साथ मनाने का प्रण लिया गया था। उस के उपलक्ष्य में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज पहला कार्यक्रम गणेशपुर में रखा गया और लोहड़ी मनाई गई। उन्होंने कहा कि यहां पर सर्व समाज के साथ मिलकर लोहड़ी मनाने का मजा ही अलग है और कोरोना के दौरान जो हमारे दोस्त-भाई जानकार बुरे वक्त से गुजरे। आज लोहड़ी के माध्यम से उन्हें कुछ खुशियां देने का मौका हमें मिला है। हमारे साथियों ने आकर यहां पर सहयोग दिया और उनके चेहरे पर जो खुशी नजर आई है। उसे में बयां नही कर सकता। प्रदेश मंत्री सरदार सुरजीत सिंह चंधौक ने कहा कि हम आगे भी लोहड़ी का पर्व इसी तरीके से सर्वसमाज के साथ मनाएंगे। इसकी खुशी ही अलग है। कार्यक्रम के संयोजक एवं महानगर अध्यक्ष हनीश अरोड़ा ने कहा कि आगे भी लोहड़ी के कार्यक्रम इसी तरीके से हर्षोल्लास के साथ और सर्व समाज साथ मनाया जायेंगे। युवा नगर अध्यक्ष हरदीप सिंह उर्फ सनी ने कहा कि लोहड़ी के कार्यक्रम पहले भी मनाए गए हैं लेकिन आज सर्व समाज के बीच इस कार्यक्रम को मनाने से निश्चित रूप से युवाओं मे भाईचारे की भावना का विकास होगा। महिला नगर अध्यक्ष नीतू शर्मा ने कहा कि इस वार्ड की पार्षद होने के नाते मुझे जब तक सर्व समाज की सेवा करने का मौका मिलेगा, तब तक मेरी कोशिश यही रहेगी कि इसी तरीके से वार्ड में प्रोग्राम कर हर कार्यक्रम हर पर्व को सर्व समाज के साथ मनाया जाए। कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गौतम गंभीर, जिला मंत्री कुनाल सचदेवा, जिला प्रवक्ता तुषार अरोड़ा,जिला मीडिया प्रभारी यश मेंदीरत्ता ,परमजीत सिंह, जिला महामंत्री अमनदीप सिंह, जिला सलाहकार हरीश शर्मा, युवा अध्यक्ष हरदीप सिंह उर्फ सनी, युवा महामंत्री रमनजीत सिंह, युवा कोषाध्यक्ष रोहित चांदना, महानगर महामंत्री राजीव ऋषि, महानगर मीडिया प्रभारी दिलीप मेंदीरत्ता, महानगर कोषाध्यक्ष सोनू बजाज, युवा उपाध्यक्ष गौरव दुआ, जिला उपाध्यक्ष गगन सरीन, रमनजीत सिंह, परमजीत सिंह,अमरीक सिंह, सुरेंद्र शर्मा लखविंदर सिंह पप्पी, सतविंदर कौर, रमनजीत कौर, वीरेंद्र सिंह, कमल कांत, पुष्पेंद्र कुमार, राजीव अहूजा, सत्येंद्र सिंह, राजीव होंडा, प्रमोद सैनी, खुशविंदर सिंह, नरेंद्र त्यागी एवं तनुज राठी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *