रुड़की/संवाददाता
भाजपा नेता वैद्य टेक वल्लभ समय-समय पर सामाजिक कार्य के माध्यम से समाज की सेवा में लगे रहते हैं। यही नहीं वैद्य टेक वल्लभ ने कोरोना काल में भी स्व-निर्मित आयुर्वेदिक सैनिटाइजर व इम्यून बूस्टर लिक्विड लोगों को पिलाया और उन्हें सैनिटाइज किया जाता है। उनका मानना है कि जितना ज्यादा इस महामारी से लोगों को जागरूक किया जा सकेगा, उतना ही हम इस महामारी से बचाव कर सकते हैं। इस बार शहर में आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से परेशान कई मोहल्ले, गलियों व क्षेत्रों के लोगों की समस्या का समाधान कराने हेतु एक प्रार्थना पत्र जेएम नमामि बंसल को सौंपा। उन्होंने कहा कि रुड़की नगर में बीमार, पागल, जख्मी व संक्रमित तथा आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई है, जिनको आबादी क्षेत्र से बाहर निकाला जाना अत्यंत आवश्यक है, किंतु इसकी कोई उचित व्यवस्था नहीं है। रात्रि के समय आते जाते वाहनों और राहगीरों पर गलियों के चौराहों के बाहर खड़े कुत्ते उनका पीछा करते हैं और इस चक्कर में वह दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं, कई बार कुत्ते उन्हें काट लेते हैं। इसी क्रम में बंदरों की संख्या भी बड़ी तादाद में है, जो नगर के किसी भी क्षेत्र में गलियों में झुंड बनाकर घूमते रहते हैं और लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं। यहां तक कि उनके आंगन में फैले कपड़े तथा अन्य सामान को भी नष्ट कर देते हैं जिसके चलते महिलाओं व बच्चों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है और उनकी दिनचर्या में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में मेयर, मुख्य नगर अधिकारी व वन क्षेत्राधिकारी रुड़की को भी प्रतिलिपि सौंपी गई है।