रुड़की/संवाददाता
बीएसएम डिग्री कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 23 जनवरी से 30 जनवरी तक छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें राष्ट्रभक्ति गीत प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कालेज के प्राचार्य डॉ. गोतमवीर के अनुसार प्रतियोगिताओं के समापन समारोह के अवसर पर कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, निदेशक रजनीश शर्मा एडवोकेट विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे। प्राचार्य डॉ. गौतम ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के लिए शिक्षकों के अलग-अलग संयोजक मण्डल बनाये गए हैं। रंगोली प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती दीपिका ने बताया कि राष्ट्रीय एकता व सद्भावना विषय पर विभिन प्रकार की रंगोलियाँ बनाईं जिसमे कुल 34 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता की संयोजक डॉ सुनीता कुमारी के अनुसार 22 प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी। रंगोली प्रतियोगिता में कीर्ति, सना सयैद, अंशु, नेहा, शीतल, लोकेश,गुंजन, प्रभात आदि की रंगोलियां सराहनीय रहीं। इस अवसर पर डॉ. शिखा जैन, डॉ अर्चना त्यागी, ज्योति गिरी, संजय धीमान, नूपुर त्यागी, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ सुरजीत सिंह,अफ़ज़ल मंगलोरी, डॉ संदीप पोसवाल, डॉ भरत अरोरा, नेहा, डॉ रीमा सिन्हा, डॉ अलका तोमर, डॉ मर्दुला, अजय राजवंशी, डॉ दीपक डोभाल आदि ने सहयोग प्रदान किया। कालेज के निदेशक एडवोकेट रजनीश शर्मा ने प्रतिभगियों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।