किसानों के देशव्यापी भारत बंद का विभिन्न किसान संगठनों व सामाजिक दलों ने किया समर्थन, पुलिस बल रहा तैनात

big braking dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
देशव्यापी भारत बंद का समर्थन हरिद्वार जिले के साथ ही उत्तराखंड में भी किसान संगठनों व अन्य लोगों ने जोर-शोर से किया। इसी क्रम में हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील स्थित कलियर, भगवानपुर टोल प्लाजा, रामपुर चुंगी, पुरानी कचहरी, सिविल लाइन, सालियर चेकपोस्ट आदि स्थानों पर विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं और पदाधिकारियों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया और जेएम को पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए तीन काले कानून को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की। धरना प्रदर्शन को पुरानी कचहरी पर संबोधित करते हुए उकिमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि आज किसान बेहद तंगी के दौर से गुजर रहा है, लेकिन विधायक और सांसद अपने अपने घरों में बैठे हैं जबकि देश का अन्नदाता सड़कों पर कड़कड़ाती ठंड में अपने हक के लिए पुलिस की लाठियां खा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में विधायक और सांसदों का गांव में आना बंद कर दिया गया है, उसी तरह अन्य राज्यों में भी जनप्रतिनिधियों को प्रतिबंधित किया जाएगा। कहा कि यदि कल तक भारत सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती तो, अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जेएम नमामि बंसल को ज्ञापन सौंपते हुए पीएम मोदी का पुतला दहन किया।
वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पदम रोड ने भी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए भारत बंद में सहयोग दिया और लोगों से सहयोग करने की अपील की। इस दौरान दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
वहीं भाकियू (अ) विधिक सेल के प्रदेश अध्यक्ष फरमान त्यागी एडवोकेट ने रामपुर चौकी पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया और किसानों द्वारा देशव्यापी बुलाएं गए आंदोलन में अपना सहयोग दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कृषि अध्यादेश पारित किया है, अब उस पर सरकार को ही भरोसा नहीं रहा, यदि सरकार उस पर भरोसा है, तो वह एमएसपी मूल्य को लेकर भी कानून बनाए, जो कि किसान का अधिकार है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती और मांगों पर विचार नहीं होता, तो आगामी दिनों में किसान उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। भारत बंद को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन व लोकल इंटेलिजेंस भी सतर्क रही और जगह-जगह धरना दे रहे किसानों के साथ पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *