हमलावरों की शीघ्र गिरफ्रतारी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
हरिद्वार। मेला अस्पताल के पूर्व सीएमएस एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ.एचके सिंह के भतीजे से घर में घुसकर हमला करने वाले नामजद सात आरोपितों की गिरफ्रतारी न होने सामाजिक संगठनों ने निंदा करते हुए चेतावनी दी हैं। यदि आरोपियों की गिरफ्रतारी शीघ्र नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इंडियन मेडिकल एसोसियेशन ने भी घटना की निंदा करते हुए हमलावरों की जल्द गिरफ्रतारी की मांग की है। पुुलिस के मुताबिक हमलावरों की तलाश में सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया जाएगा। बताते चले कि मेला अस्पताल के पूर्व सीएमएस एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एचके सिंह के शिवलोक कलोनी रानीपुर आवास पर रविवार की रात भतीजे गणेश प्रताप सिंह बरामदे में बैठा था। उसी दौरान वार्टर वक्र्स कालोनी निवासी रोहित, मोहिन, नन्नू, पवन, लुक्का, काका व अखिल आदि युवकों ने घर में घुसकर लाठी-डण्डों व सरियें से लैस होकर गणेश प्रताप सिंह हमलाकर घायल कर दिया था। शोर सुनकर आसपास के लोग गणेश प्रताप सिंह को बचाने के लिए पहंुचे। आरोप हैं कि हमलावरों ने उनपर भी हमलाकर घायल कर दिया। जिसमें कई लोग चोटिल हुए थे। घटना के सम्बंध् में पूर्व सीएमएस डाॅ. एचके सिंह ने रानीपुर में तहरीर देते हुए रोहित, मोहिन, नन्नू, पवन, लुक्का, काका व अखिल निवासीगण वाटर वक्र्स कालोनी शिवलोक रानीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। डाॅ. एचके सिंह के भतीजे के साथ घर में घुस कर हमला की घटना की सामाजिक संगठन व इंडियन मेडिकल एसोसियेशन ने कड़ी निंदा की है। देवभूमि बिजनौरी महासभा की बैठक डाॅ. एचके सिंह के निवास शिवलोक काॅलोनी में हुई। जिसकी बलराम सिंह चैहान ने घटना की निंदा करते हुए हमलावरों की शीघ्र गिरफ्रतार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रा में रहने वाले आसामाजिक तत्वों का विरोध् करने पर किसी के घर में घुस कर मारपीट करना अपराधें को बढ़ावा देने वाली है। शिवलोक कालोनी के आसपास कुछ अवैध् शराब बेचने के काम करते हैं। शराब बेचने के लिए क्षेत्र में मंडराते रहते हैं। बैठक में मयंक चौहान, सुरेश राजपूत, दीपक प्रजापति, प्रमोद कुमार, संजय, वेदप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे। वहीं क्षेत्रीय महासभा व इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने डाॅ. एचके सिंह के भतीजे के साथ हुई मारपीट की निंदा करते हुए हमलावरों की शीघ्र गिरफ्रतारी करने की मांग है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्रतारी न हुई तो आंदोलन किया जाएगा। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक योगेश सिंह देव के अनुसार आरोपियों की गिरफ्रतारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हमलावरों की जल्द गिरफ्रतार कर लिया जाएगा।