वेदा ग्रीन परिसर में बनाया गया 40 बेड का आईसोलेशन वार्ड

Haridwar Health Latest News Roorkee social

जिला अधिकारी व सीएमओ ने किया वार्ड का निरीक्षण
हरिद्वार।
कोरोना वायरस को नियंत्रित करने व रोगियों के उपचार व आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी में जुटे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल व हरिद्वार स्टोन क्रेशर वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से निर्मला छावनी स्थित वेदा ग्रीन में 40 बैड का आईसोलेशन वार्ड तैयार किया है। जिला अधिकारी एस.रविशंकर, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी व अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान जिला अधिकारी एस.रविशंकर ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारियां कर रहा है। आपात स्थिति आने पर अतिरिक्त आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने आईसोलेशन वार्ड बनाने में सहयोग के लिए निर्मल अखाड़े व स्टोन क्रेशर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की प्रशंसा की। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने सरोज नैथानी ने कहा जरूरत पडने पर आईसोलेशन वार्ड का उपयोग मरीजों को भर्ती करने के लिए किया जाएगा। उन्होंने वार्ड में साफ सफाई सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश भी दिए। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अन्य कई जगहों पर भी इस तरह के वार्ड स्थापित करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
आईसोलेशन वार्ड बनाने के लिए परिसर उपलब्ध कराने के लिए निर्मल पंचायती अखाड़े व स्टोन क्रेशर स्वामियों का आभार व्यक्त करते हुए अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में श्री निर्मल पंचायती अखाड़े सहित पूरे संत समाज का सहयोग प्रशासन को मिल रहा है। आईसोलेशन वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों के भोजन की व्यवस्था भी निर्मल अखाड़े की ओर से की जाएगी। निर्मल पंचायती अखाड़े के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि कोरोना संकट में अखाड़े की ओर से प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंदों को निरंतर मदद पहुंचायी जा रही है।
अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज की प्रेरणा से निर्मला छावनी स्थिति वेदा ग्रीन परिसर में आईसोलेशन वार्ड बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 40 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनने से कोई आपात स्थिति आने पर इसका उपयोग किया जा सकेगा तथा मरीजों को इलाज मिल सकेगा। हरिद्वार स्टोन क्रेशर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष निशांत चौधरी ने कहा कि कोरोना के रूप में पूरी दुनिया पर महामारी का जो संकट आया है। संकट की इस घड़ी में सभी को सहयोग करना चाहिए। हरिद्वार प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। सभी को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। इस दौरान महंत रंजय सिंह, बीवी विनिन्दर कौर सोढ़ी, अतुल शर्मा, महंत सतनाम सिंह, महंत सुखमन सिंह के अलावा एसोसिएशन के विनय चौधरी, अतुल शर्मा, अतुल श्रीवास्वत, अंकुर जैन, अक्षत कुमार, संजय धींगड़ा, कर्णसिंह राणा, आशीष बंसल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *