गुरुकुल में बीएससी का छात्र है एक अभियुक्त, दूसरा कर रहा दसवीं की पढ़ाई
हरिद्वार। स्कूल-कालेज में पढ़ने वाले वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 10 चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय कनखल निवासी एक युवक ने अपनी बाइक चोरी होने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ 09 सितम्बर को तहरीर देकर थाना कनखल में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने विभिन्न घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज जांच की। साथ ही सादे कपड़ों में वाहन चोरी के लिए सिपाहियों को सक्रिय किया। आज पुलिस ने खोखरा तिराहे पर चैकिंग के दौरान बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को दबोचा। मोटर साइकिल का नम्बर एवं इंजन, चैसिस नम्बर चैक करने पर मोटर साइकिल चोरी की निकली, जिसके संबंध में कनखल थाने में मुकद्मा दर्ज है।
गिरफ्त में आए तीनों आरोपितों से सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपितों की निशांदेही पर चोरी की गयी अन्य 08 मोटर साईकिल व 01 स्कूटी बरामद की गयी। आरोपितों की केस हिस्ट्री की पुलिस पड़ताल कर रही है। पकड़े गए आरोपितों के नाम रजत कुमार पुत्र बब्लू, विकसित पुत्र विजेन्द्र, यश पुत्र कोमल निवासीगण भिक्कमपुर लक्सर, हरिद्वार बताए।
पुलिस ने बताया कि रजत वर्तमान में बीएससी दितीय वर्ष गुरुकुल में पढ़ाई कर रहा है। यह फोटोग्राफी का काम भी करता है। विकसित यह गांव में ही 10वी की पढ़ाई कर रहा है तथा यश 10वीं फेल है तथा भिक्कमपुर में कुंवर फोटो स्टूडियो में फोटोग्राफी करता है। चोरी का मास्टरमाइंड यश ही था। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।