रुड़की/संवाददाता
शनिवार को भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की धर्मपत्नी वैजयंती माला कर्णवाल का पनियाला गांव में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यो को आगे बढाते हुए ग्राम पनियाला- शाहपुर में राज्य योजना के अंतर्गत सडक निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। वैजयंती माला कर्णवाल ने कहा कि यह सडक आजादी के बाद पहली बार पनियाला-शाहपुर गाॅव से रसूलपुर गांव को जोडने जा रही है, इस सड़क के बनने से सैकड़ों लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। साथ ही उन्होंने सडक का स्थलीय निरिक्षण कर ठेकेदार को सख्त निर्देश दिये गये कि सडक में 3 वर्षो तक कोई भी कमी आयी, तो सडक का निर्माण पुनः कराना होगा। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि झबरेडा विधायक बच्चो के मुस्तिकबील की लडाई विधानसभा के अन्दर और बाहर दोनो जगह लड रहे है और भाजपा अगर किसी भी मुस्लिम के अहित में काम करती है, तो मै उस समय भी आप लोगो के साथ रहूंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चहुमुंखी विकास ही उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुबोध शर्मा, अरशद, सतीस थिथकी, मसरूर, आबिद प्रधान, समीम, मीर आलम, विकास राणा, सहजाद आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।