हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में किरायेदारों के स्त्यापन मेे जुटी पुलिस ने स्त्यापन मेे लापरवाही बरतने पर 152 मकान मालिकों के चालान काटे। इनसे पुलिस ने 15 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला व साथ ही भविष्य में बिना स्त्यापन के किसी बाहरी व्यक्ति को ना रखने की सख्त हिदायत भी दी।
विदित है कि कई दिनों से जिले मेे आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अलग अलग थाना क्षेत्रों में स्त्यापन की कार्यवाही मेे जुटी है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना स्त्यापन कराए रखने पर जुर्माने का प्रावधान है। लेकिन फिर भी कई लोग बिना स्त्यापन के ऐसे लोगो को किराए पर मकान,दुकान आदि दे देते है। इसी के दृष्टिगत एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर आज पूरे जनपद के सभी थाना चौकियों द्वारा बड़े स्तर पर बाहर से आकर हरिद्वार रह रहे किराएदार एवं घरेलू नौकरों, व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया।
डोर-टू-डोर चले इस सघन सत्यापन अभियान में आज हरिद्वार पुलिस ने बिना स्त्यापन के किरायेदारो को रखने वाले 152 मकान मालिकों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की। जिसमे प्रत्येक मकान मालिक पर दस हजार का जुर्माना लगाते हुए कुल ₹ 15 लाख 20 हजार का जुर्माना वसूला। जबकि 1052 किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही सत्यापन किया गया।