रुड़की/संवाददाता
रुड़की के विभव सैनी ने सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। रुड़की नगर निगम क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर राजपुताना के मूलतः निवासी राजकुमार सैनी सिंचाई विभाग रुड़की में सेवारत हैं। उनके पुत्र विभव सैनी जो वर्तमान में नरेन्द्र नगर में सीओ की ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनके द्वारा अब आईएएस की परीक्षा पास कर ओर उंची सफलता अर्जित की गई। विभव सैनी की इकलौती बहन विभा सैनी पंतनगर यूनिवर्सिटी में एमएससी की पढ़ाई कर रही हैं। माता सुनीता सैनी गृहणी हैं। बेटे की इस सफलता पर पिता राजकुमार सैनी व उनकी माता सुनीता सैनी बेहद खुश हैं। साथ ही जब यह सूचना समाज व क्षेत्र के लोगों को लगी, तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। विभव सैनी की इस सफलता पर लोजमो के संयोजक सुभाष सैनी व उनकी टीम ने आईएएस विभव सैनी को दूरभाष पर इस सफलता के लिए उनके माता-पिता व विभव सैनी को ढेरों शुभकामनाएं दी तथा बाद में एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशियां मनाई गई। सुभाष सैनी ने कहा कि इस होनहार बालक ने रुड़की शहर के साथ ही जनपद हरिद्वार व उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर दिया।