तुलसी चौक पर हुई घटना, परिजन ठहरा रहे ठेकेदार को जिम्मेदार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कुंभ मेले के भूमिगत विद्युतीकरण काम के चलते एक कर्मी के कंरट लगने से मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित कर दिया। लेकिन ठेकेदार घटना से अनभिज्ञता प्रकट करते हुए अपना पल्ला झाड़ रहा है। बताया जा रहा हैं कि मृतक के परिजन घटना के लिए ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मायापुर क्षेत्र स्थित तुलसी चौक पर कुंभ मेले में भूमिगत विद्युतीकरण के काम के दौरान एक कर्मी अक्षित राठी पुत्र योगेश राठी उम्र करीब 20 वर्ष निवासी भेडा हेडी भोपा मुजफ्रफरनगर यूपी को कंरट लग गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने कर्मी को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि परिजन हरिद्वार पहुंच चुके है। आरोप हैं कि मृतक के परिजन घटना के लिए ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे है। लेकिन ठेकेदार सुखराम पाल इस घटना से अनभिज्ञता प्रकट करते हुए पल्ला झाड़ रहा है। उसकी दलिल हैं कि दोपहर 12 बजे तक उसके कर्मियों ने मालगोदाम के पास काम किया था। उसके बाद काम समाप्त हो गया था। मृतक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ धुमने के लिए निकल गया था। घटना कैसे हुई उसको कुछ पता नहीं है। उसको इंजिनियर के फोन काॅल से घटना की जानकारी लगी। नगर कोतवाली एसएसआई नंद किशोर ग्वाडी के अनुसार तुलसी चौक पर एक कर्मी की करंट लगने से मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।