रुड़की/संवाददाता
आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने रणनीति तेज कर दी है। इसी कड़ी में ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँव लामग्रंट, हरिपुर टोंगिया, फ़तेहपुर, बेलकी मसाई, इब्राहिमपुर आदि जगहों पर पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य विजयपाल सिंह ने पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। साथ ही सभी से आगामी चुनाव में तन, मन, धन से जुट जाने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की विजय फतेह करने के लिए अभी से तैयारियां करनी होगी, ताकि जनता को आगामी चुनाव में कांग्रेस के रूप में एक बेहतर विकल्प दिया जा सके और जनता के आसानी से सभी काम पूरे हो सके। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।