हरिद्वार। नामांकन पत्र के साथ लगाए गए शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के आरोप में कोटा मुरादनगर विकासखंड बहादराबाद की ग्राम प्रधान को जिलाधिकारी द्वारा उनके पद से हटा दिया गया है। गांव के व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत के बाद हुई जांच के उपरांत यह कारवाई अमल में लाई गई है।
बीती एक मई को जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल द्वारा जारी किये गए आदेश में बताया गया, मुजम्मिल पुत्र रहमत अली निवासी कोटा मुरादनगर विकासखंड बहादराबाद ने 17 अक्टूबर 2022 को दिए अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि कोटा मुरादनगर के ग्राम प्रधान शाहजहां द्वारा अपने नामांकन पत्र के साथ लगाए गए शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी हैं।
शिकायत के बाद जिलाधिकारी द्वारा मामले की जांच करवाई गई तो शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। जिसके बाद ग्राम प्रधान शाहजहां को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया। उनके द्वारा समय मांगा गया, लेकिन उसके बावजूद वह प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाई। जिसके बाद अब जिलाधिकारी ने एक मई को आदेश जारी कर कोटा मुरादनगर की ग्राम प्रधान को उनके पद से हटा दिया है।