रुड़की। ग्राम इमलीखेड़ा में राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा का नाम बदलने पर क्षेत्रवासियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का पुतला दहन किया गया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा का नाम बदलकर पंडित रमेश चंद्र कौशिक राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा कर दिया है, जो गलत हैं। इसका ग्रामवासी पूरजोर विरोध करते हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जिसने स्कूल के लिए जमीन दान दी थी, उन्होंने आज तक कॉलेज में अपना नाम तक नहीं लिखवाया, और सरकार में बैठे सत्ताधरी नेता व वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने राजनीति के चलते अपने पिता के नाम से स्कूल का नाम परिवर्तित कर दिया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस नाम परिवर्तन से ग्रामीणों में मदन कौशिक के खिलाफ अच्छा-खासा विरोध बना हुआ हैं। बाद में ग्रामीणों ने चौराहे पर मदन कौशिक का पुतला भी दहन किया। इस मौके पर भाकियू (अ) के युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक सैनी, कांग्रेसी नेता संजय सैनी, भाकियू (अ) कोषाध्यक्ष प्रवीणन सैनी, सन्नी सैनी, आदेश सैनी, एड. बीडी कर्णवाल, विकास गिरी, बॉबी सुनार, सुभाष, शिवकुमार सैनी, शिवपाल, बबलू लाला समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।