दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 दिसम्बर 2019 को छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा ‘परीक्षाएं करीब आ रही हैं और परीक्षा पे चर्चा भी। हम सभी मिलकर तनाव मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिये काम करें। इसमें कहा गया कि परीक्षा पे चर्चा 2020 न केवल बोर्ड की परीक्षाओं और अन्य प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवा छात्रों का तनाव दूर करने में मदद करेगी बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने और उनसे सवाल पूछने का भी अवसर प्रदान करेगी।
‘परीक्षा पे चर्चा’ के तीसरे संस्करण के संदर्भ में ऑनलाइन प्रतियोगिता के आधार पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की के कक्षा 11वीं के छात्र विनय वेद्वाल का राज्य स्तर पर चयन हुआ है जिसमे उसको 20 जनवरी 2020 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने और संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ है। राज्य स्तर पर उत्तराखंड से 11 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें देहरादून क्षेत्र के 46 केंद्रीय विद्यालयों में से सिर्फ चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जिसमे से एक ये विद्यार्थी है। हरिद्वार जिले से सिर्फ एक बच्चा चयनित हुआ है, वो विनय वेद्वाल केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की का छात्र है। उसकी इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय गौरवान्वित है। प्राचार्य वी.के. त्यागी ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उसके सुनहरे भविष्य की कामना की और बधाई दी।