हरिद्वार। अभी अमनमणि त्रिपाठी को उत्तराखण्ड पहुंचाने वाले दोषियों पर कारवाई भी नहीं हुई थी की उत्तराखंड के दर्जा प्राप्त मंत्री विनोद आर्य के पुत्र भी हरिद्वार से चमोली के उर्गम घाटी तक बिना परमिशन के पहुंच गये। इस घटनाक्रम ने एक बा फिर से पुलिस और सरकार की किरकिरी करवा दी है। बिना अनुमति के चमोली पहुंचना पुलिस प्रशासन की नाकेबंदी और चैकिंग अभियान पर भी सवालिया निशान खड़े करता है।
विदित हो कि विगत दिनों एत्तर प्रदेश के विधायक अमनमणि अपने मित्रों के साथ लॉकडाउन के चलते जोशीमठ पहंच गए थे। जहां से पुलिस क्षरा उन्हें वापस भेजा गया था। जिसके बाद उन पर मुकद्मा भी दर्ज हुआ और प्रदेश सरकार की फजीहत भी जमकर हुई थी। अब हरिद्वार निवासी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री विनोद आर्य के पुत्र के चमोली पहुंच जाने पर पुलिस की चैकिंग पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
इस संबेंध में पूर्व राज्य मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. संजय पालीवाल का कहना है कि भाजपा के नेता सत्ता के मद में चूर हैं। आपदा की इस घड़ी में जहां लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं वहीं नेताओं को छूट देना उचित नहीं है। उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार की नाकामी बताया।