चाइनीज ऐप पर तमंचे के साथ वीडियो वायरल करना युवक को पड़ा महंगा, पहुंचा जेल

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
चाइनीज़ एप्प टिक-टॉक के देशभर में बेन लगने के बाद भी युवाओं का इस एप से मोह खत्म नही हो रहा है। इसी के चलते आज एक युवक ने सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए एक वीडियो वायरल कर दिया। उक्त युवक को यह पुरानी टिकटोक वीडियो 12 बोर तमंचे के साथ वायरल करना महंगा पड़ गया। सत्ती मोहल्ला स्थित शमशान घाट के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोत-बी चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा ने बताया कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शेखपुरी निवासी आकिब ने टिक-टॉक पर 12 बोर के तमंचे को लहराते हुए एक वीडियो डाला हुआ है। जिसमें युवक तमंचे का प्रदर्शन कर रहा है। वीडियो वायरल के बाद कुछ लोगो ने इस प्रकरण की शिकायत पुलिस प्रशासन से की। वीडियो के आधार पर पुलिस ने उक्त युवक की तलाश की। सोमवार को पुलिस ने युवक को शमशान घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने युवक को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। वहीं रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया उक्त युवक अवैध तमंचे का प्रदर्शन कर रहा था। उक्त युवक पर पूर्व में भी दो आपराधिक मुकद्दमे दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *