हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता विशाल राठौर ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वर्तमान में प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। राठौर ने कहा कि प्रदेश में जो बेरोजगारी बढ़ी है, उसके लिए राज्य सरकार ही जिम्मेदार है। विशाल राठौर ने कहा कि सरकारी चयन प्रक्रिया धीमी होने के कारण कई बेरोजगार युवाओं की उम्र ही निकल जाती है। प्रदेश सरकार ने पिछले 5 सालों से पीसीएस की परीक्षा नहीं कराई। सरकार मात्र 2 प्रतिशत युवाओं को ही रोजगार दे रही है। उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहाकि अगर जल्द ही प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी। विशाल राठौर ने कहाकि बेरोजगार युवा प्रदेश से पलायन करने को मजबूर हैं, लेकिन भाजपा को इससे कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ महंगाई की मार अबकी बार कांग्रेस सरकार का नारा भी लगाया। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें मिडिल क्लास और गरीब लोगों की कमर तोड़ रही है। सब्जी की बढ़ती कीमतों ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। राठौर ने कहा कि उत्तराखंड में पीसीएस, एपीओ और वन विभाग की भर्ती परीक्षा नहीं हो पाई है। केवल परीक्षा शुल्क एकत्रित करने के लिए सरकार भर्तियां निकाल रही है। निजी कंपनियांे में भी अन्य प्रदेशों के युवाओं को मौका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 75 फीसदी युवाओं को नौकरी दी जानी चाहिए। इस दौरान सेवादल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।