हरिद्वार। भगवान विश्वनाथ जगदीश शीला डोली पहाड़ों से उतर गंगा स्नान करने धर्म नगरी हरिद्वार के पौराणिक स्थल हरकी पैड़ी पहुंची। डोली की अगुवाई उत्तराखंड के पूर्व मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी विगत 22 वर्षों से कर रहे हैं। ढोल नगाड़ों की थाप पर सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ बाबा की डोली का हरकी पैड़ी पर जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पूरे विधि-विधान से बाबा को गंगा में स्नान करवाया गया।
इस मौके पर गंगा सभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस यात्रा को करने उद्देश्य विश्व शांति, संस्कृति को जीवित रखना और प्रदेश में विकास को गति देना और उत्तराखंड को देवभूमि के रूप में मिली पहचान को यथार्थ रूप प्रदान करना है। हरिद्वार से शुरू होकर टिहरी गढ़वाल तक तक जाने वाली विश्वनाथ जगदीश शिला डोली यात्रा हरिद्वार में हरकी पैड़ी में गंगा में स्नान करने के बाद यहां से रवाना हो कर उत्तराखंड के सभी जनपदों का भ्रमण करेगी। गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर विशॉन पर्वत पहुंचेगी। गंगा दशहरा का स्नान कर यात्रा संपन्न होगी। इस यात्रा को करने का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति की स्थापना, देव संस्कृति की रक्षा करना और इसे जीवित रखना और इसके माध्यम से प्रदेश के विकास को गति प्रदान करना भी है।
इस अवसर मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है जहां पर देवता निवास करते हैं। ऐसे ही देव स्थानों को चिन्हित करने के लिए जागृत करने के लिए यह देव डोलिया पूरे उत्तराखंड में प्रतिवर्ष भ्रमण करती हैं। हमने एक हजार देव स्थल जिन्हें लोग भूल चुके हैं उन्हें चिन्हित कर पुनः जागृत करने का संकल्प लिया है। भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर और इस यात्रा के संरक्षक स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि यह देव डोली यात्रा उत्तराखंड को सांस्कृतिक एवं धार्मिक एकता के सूत्र में बांधे हुए जन जागरण का काम करती है। इस अवसर पर बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशीला डोली यात्रा के स्थानीय संयोजक आमेश शर्मा, नवीन दुबे, मनोज झा,गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ,संरक्षक संजय वर्मा, एडवोकेट वरुण शर्मा, अंकुर पालीवाल, संजय सिंघल, बाल कल्याण समिति के चेयरमैन रहे विनोद शर्मा ,कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड प्रदेश के महामंत्री आशीष गोस्वामी डॉक्टर समीर सिंह ,तेज प्रकाश साहू, सुमित तिवारी, शाश्वत वशिष्ट, डॉ विशाल गर्ग , बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा के अध्यक्ष रूप सिंह बजियाला, सह संयोजक लक्षमण सिंह, लमगढ़िया, केदार सिंह लुठयागी आदि ने हर की पौड़ी पर देव डोलियों का स्वागत एवं पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।