दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
भारत नगर में पानी के अवैध कनेक्शन काटने पहुंची जल संस्थान की टीम का स्थानीय लोगों ने घेराव कर लिया। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि क्षेत्र में पेयजल की भारी समस्या बनी हुई है और जब तक उनका समाधान नहीं होता, तब तक वह उन्हें कनेक्शन नहीं काटने देंगे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों और अधिकारियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई।
बताया गया है कि मोहल्ला भारत नगर में सोमवार को जल संस्थान के एई राजेश निर्वाल व जेई हिमांशु त्यागी के नेतृत्व में बकाया बिल की वसूली और अवैध कनेक्शन काटने के लिए टीम पहुंची थी। टीम ने इस दौरान कई लोगों के कनेक्शन काटे। यह कार्रवाई होती देख क्षेत्र के लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान शाहिद नूर ने कहा कि क्षेत्र में काफी लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है। कई बार पानी भी समय अनुसार नही पहुंचता। उन्होंने कहा कि सबसे पहले इस समस्या का निदान होना चाहिए। साथ ही कहा कि इस संबंध में कई बार उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। क्षेत्रवासियों द्वारा जल संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों का घेराव करने के दौरान मांग की कि पहले समस्या का समाधान किया जाए उसके बाद कनेक्शन काटे गए। वहीं एई राजेश निर्वाल ने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा जल संस्थान के कनेक्शन से अवैध कनेक्शन जोड़ लिए गए थे, जिन्हें आज वह टीम के साथ काटने पहुंचे थे। साथ ही कहा कि क्षेत्र बहुत बड़ा है और समस्या के समाधान के लिए एक ट्यूबवेल की आवश्यकता है जिसके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है।इस दौरान शाहनवाज त्यागी, हाजी मुकर्रम, आसिफ अली, सलमान हैदर, वसीम, नजाकत अली, नवाब हैदर, बसीर उल हसन, अब्बास, महबूब आदि मौजूद रहे।