गणेश वैद
ऋषिकेश। साथियों संग डाक कांवड़ लेने ऋषिकेश आया एक कांवड़िया नहाते समय गंगा में डुबने लगा। शोर मचाने पर कांवड़ मेले में तैनात जल पुलिस के जवानों ने उसे गंगा की तेज धारा से बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के माजरा जज्जर निवासी जय पुत्र चरण सिंह अपने दल के लोगों संग डाक कांवड़ लेने ऋषिकेश आया हुआ था। जहा आज सोमवार को अकेले ही त्रिवेणी घाट परनहाने आ गया,तभी वहां लोगों को तैरता देख जय का मन भी तैरने को करा। जिसे देख वह भी गंगा में उतर गया,लेकिन उसे गंगा की तेज लहरों का अंदाजा नहीं था और वह बहने लगा। युवक को डूबता देख आसपास मौजूद कांवड़ डयूटी में तैनात जल पुलिस के जल पुलिस के हेड कांस्टेबल चैतन्य त्यागी, हरीश गुसाईं व गोताखोर विनोद सेमवाल की टीम ने युवक को बाहर निकाला। युवक की जान बचाई देख उसके साथियों ने पुलिस का आभार जताया।