हरिद्वार। भूमिगत विद्युत लाईन डालने का कार्य स्थानीय लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। खुदी हुई सड़ें और उड़ती हुई धुल से लोग परेशान है। धूल के कारण सांस के मरीजों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अन्य समस्याएं भी विकट रूप धारण करती जा रही है।
भूमिगत विद्युत लाईन के चले सीवर ओर पानी की लाईनें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जिस कारण सड़कों पर अमूल्य पानी बर्वाद हो रहा है। वहीं कई इलाकों में पानी न आने के कारण लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है। विद्युत लाईन के कार्य के चलते कई स्थानों पर सीवर लाईन टूटने से घरों में नलों से सीवर का पानी आने से भी लोग परेशान हैं। उपनगरी कनखल के राजघाट, सतीघाट , होली चैक आदि कई क्षेत्रों में करीब एक सप्ताह से अधिक समय से नलों में गंदा पानी आने लोग परेशान हैं। जिस कारण लोगों में संक्रामक रोगों के फैलने के का खतरा बढ़ गया है। हाल ही में डेंगू और वायरल ने तीर्थनगरी में भय का वातावरण बनाया हुआ है। प्रत्येक घर में डेंगू या वायरल से कोई न कोई पीड़ित था। हाल ही में इस समस्या से लोगों को निजात मिली। किन्तु नलों में एक सप्ताह से आ रहे गंदे पानी के कारण लोगों में फिर से बिमारियों के पनपने का अंदेशा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों द्वारा समस्या से अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। हास्यास्प्रद यह की जिस कनखल क्षेत्र में नलों में गंदा पानी आने का सिलसिला जारी है वहां मेयर अनीता शर्मा का निवास स्थान भी है। बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। नलों में आ रहे गंदे पानी के कारण लोगों मे गुस्सा है।