हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग एवं विवेक कालेज आफ एजुकेशन बिजनौर, उ.प्र. के आईक्यूएसी सैल ने आईटी इण्डस्ट्रीज एवं आईटी प्रोफेशनल पर कोविड-19 के प्रभावों के सम्बन्ध में एक वेबिनार का आयोजन किया गया। क्योंकि कोविड-19 की वजह से अन्य इण्डस्ट्रीज एवं आईटी प्रोफेशनल्स भी प्रभावित हुये हैं।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डात्र कृष्ण कुमार ने इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आईटी इण्डस्ट्रीज पर कोविड-19 के द्वारा पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब सम्पूर्ण देश लाकडाउन की स्थिति में है तो इसके प्रभाव से आईटी के वर्तमान ट्रेडस में काफी परिवर्तन आया है। ऐसी स्थिति में आईटी प्रोफेशनल के सामने चुनौतियां एवं अवसर दोनों ही है। डा. कृष्ण कुमार ने रिसैण्ट ट्रेडर्स जैसे वर्क फ्रोम होम (टेलीकम्यूटिंग), थ्री डी प्रिंटिंग, साफ्टवेयर सप्लाईचेन, डिजिटल रेडीनैस, टैलीहैल्थ, वीडियो टैलीफोनी, 5 जी एवं आईसीटी, रोबोटिक्स एवं ड्रोन्स, डिजिटल पेमेण्ट, आनलाईन इण्टरटेनमेंट, गूगल ट्रेडस, वेबिनार, डिस्टैन्स लर्निंग एवं वीपीएन पर विस्तार से समझाया।
उन्होंने बताया कि इस लाकडाउन के दौर में ये सभी ट्रेडर्स, टैक्नोलोजी महत्वपूर्ण हो गई है। अस्पतालों में उपयोग होने वाले रोबोट, थ्री डी प्रिंटिंग से बनाये जाने वाले माडल एवं टेलीमेंडिसिन इसके उदाहरण है। वेबिनार में देश-विदेश के लगभग 170 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।