बद्रीविशाल ब्यूरो
अगर आपके घर शादी विवाह है तो उसका निमंत्रण पत्र अब पुलिस तक भी पहुंचाना होगा। इस बात के खास दिशा निर्देश राजधानी देहरादून पुलिस की ओर से जारी किए गए हैं।
दरअसल राजधानी देहरादून के शहरी क्षेत्र में होने वाले विवाह समारोह के लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया गया कि शादी का कार्यक्रम होने पर पुलिस को इसकी जानकारी देनी होगी,जिससे कि बारात की वजह से लगने वाले जाम से निपटने के लिए व्यवस्था बनाई जा सके। इसके साथ ही सुरक्षा हेतु भी निर्देश दिए जाएंगे।
चूंकि इन दिनों शादियों का सीजन है और ऐसे में बारात की वजह से जगह जगह लगने वाले जाम व बारात के दौरान होने वाली आतिशबाजी व अन्य किसी प्रकार की घटना को रोकने के लिए राजधानी पुलिस ने कुछ खास तैयारी की है। इसके तहत अब घर में होने वाले विवाह समारोह के कार्ड के साथ ही इसकी पूरी जानकारी सम्बन्धित थाना पुलिस को देनी होगी कि बारात मेे कितने लोग शामिल होंगे,बारात का रुट क्या होगा इसका निर्धारित समय आदि। इसके लिए देहरादून पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था में बेहतरी के लिए आम लोगों से अपील कर रही है। साथ ही बारात के दौरान अक्सर होने वाली आतिशबाजी को लेकर भी पुलिस द्वारा सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है।