रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में गाधारौणा रोड़ पर नाले के पास भरने वाली साप्ताहिक पैठ आजकल चर्चाओं में चल रही हैं। गुंडागर्दी के बल पर अराजक तत्व द्वारा पीठ के दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस पैठ की अनुमति किसी अन्य के नाम पर हैं, जबकि मंगलौर का एक बड़ा माफिया अनुमति धरक से बिना मिले ही उक्त पैठ का संचालन कर रहा हैं। यह पैठ नगर पालिका मंगलौर क्षेत्र के अधीन आती हैं और नगरपालिका द्वारा किसी महिला के नाम पैठ का ठेका छोड़ा गया, जिसकी अनुमति जिलाधिकारी द्वारा दी गई। बावजूद इसके कुछ दबंग लोग बीच में आ गये और महिला को डरा-धमका कर पैठ का अवैध रुप से संचालन शुरू करा दिया। इस पैठ में हजारों की संख्या में दुकानदार और ग्राहक आते हैं, जिसमें उक्त ठेकेदार के कई गुर्गे दुकानदारों से मोटी रकम प्रति दुकानदार वसूली करते हैं। इसे लेकर कई बार दुकानदारों और ठेकेदार के बीच नोंक-झोंक भी हुई, लेकिन दबंगता के चलते ठेकेदार दुकानदारों पर हावी रहा। सूत्रों का यह भी कहना है कि पैठ से कमाई गई काली कमाई का कुछ हिस्सा क्षेत्र के एक बड़े अधिकारी के पास भी पहंुच रहा हैं। ये ही कारण है कि छोटी-छोटी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही हैं और इसी कारण सम्बन्धित ठेकेदार के हौंसले बुलंद हैं। जबकि शिकायतकर्ता अंजुुम गौर ने बताया कि उक्त साप्ताहिक पैठ की अनुमति उसके पास हैं, और उक्त दबंग जबरदस्ती उसके नाम की अनुमति का लाभ उठाकर पैठ से अवैध वसूली कर रहे हैं। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस के साथ ही एसडीएम से भी की। जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिय। यह मामला मंगलौर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।