नगदी की जगह एटीएम से निकले सांप,एटीएम छोड़ भागे कस्टमर

uttarakhand

उत्तराखंड

क्या हो अगर कोई एटीएम जाए और रुपयों की जगह सांप निकलने लगे। है ना अजीब,लेकिन है सौ फीसदी सच। जहां
एसबीआई के एटीएम से रुपयों की जगह सांप के बच्चे निकलने से हडकंप मच गया। सांप के बच्चे एटीएम से निकलता देख लाईन में खड़े लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना नैनीताल जिले के रामनगर की है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम रामनगर में कोसी रोड़ स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच के एटीएम में सांप निकलने की सूचना से हडकंप मच गया। एटीएम में बतौर गार्ड तैनात नरेश डालाकोटी के मुताबिक कुछ लोग शाम को एटीएम से रुपये निकालने के लिए आए थे। जैसे ही एक व्यक्ति ने अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाला तो उसे मशीन के निचले हिस्से में सांप दिखाई दिया। जिसके बाद व्यक्ति घबरा गया और एटीएम से बाहर निकल आया।

घटना की सूचना व्यक्ति ने एटीएम के गार्ड को दी। गार्ड के साथ ही सूचना पाकर पहुंचे ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों में भी हडकंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर एटीएम की छानबीन की तो वहां एटीएम के अंदर सांप के बच्चे मिलने शुरू हो गए। एटीएम से एक के बाद एक दस बच्चे निकले। जिन्हें रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। घटना के बाद कुछ समय के लिए एटीएम को बंद कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *