हरिद्वार। शासन के निर्देश के बाद जिले में शराब की दुकानों को खोल दिया गया है। शराब की दुकानों पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानों के खुलने का समय सुबह सात से शाम चार बजे तक का है। समय से पहले ही लोग बड़ी संख्या में शराब खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंच गए। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शराब की दुकानों के बाहर पुलिस को तैनात किया। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर व्यवस्थित तरीके से शराब खरीदते दिखाई दिए।
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि गाइडलाइन का पालन करते हुए हरिद्वार जनपद में सभी दुकानें खोल दी गई हैं। एक व्यक्ति को दो से अधिक बोतल नहीं दी जा रही हैं, ताकि बाकी व्यक्तियों को भी शराब मिल सके। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सभी शराब की दुकानों के बाहर निशान बनाए गए हैं जिसका लोगों द्वारा पालन भी किया जा रहा है। सैनिटाइजर और मास्क का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।