लाखों की स्मैक की तस्करी में आरोपी महिला गिरफ्तार

Crime Haridwar

*एंटी नारकोटिक्स टीम की कार्यवाही।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। नशे की तस्करी में लिप्त एक बुर्काधारी महिला को एएनटीएफ की टीम ने रंगे हाथों दबोचा। पकड़ी गई आरोपी महिला के पास से लाखों की स्मैक बरामद की गई है। महिला विकासनगर के जीवन गढ़ की रहने वाली बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक नशे के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस के अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र के भगत सिंह चौक के पास बने सार्वजनिक शौचालय के पास से एक बुर्का पहने महिला को 107 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 30 लाख रूपए आंकी जा रही है।

पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह विकासनगर के जीवन गढ़ निवासी सुभान नाम के ड्रग सप्लायर के साथ काम करती है। ये एक नेटवर्क के तहत ड्रग को बरेली से खरीदकर देहरादून, हरिद्वार व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते है। पकड़ी गई आरोपी महिला ने अपना नाम पता शमा पत्नी मुन्तियाज निवासी कुरैशी मोहल्ला थाना विकासनगर बताया। महिला के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *