हरिद्वार। रानीपुर मोड़ निवासी एक महिला ने क्षेत्र स्थित एक कोचिंग सेंटर संचालक पर फीस हड़पने के आरोप में ज्वालापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कोचिंग सेंटर संचालको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,मामले की विवेचना उपनिरीक्षक इंद्रजीत राणा को दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रानीपुर मोड़ निवासी गीता रानी पत्नी स्वर्गीय राजकुमार ने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने बाईजूस (BYJU’S) कोचिंग सेंटर में अपने बच्चे के एडमिशन के लिए संचालको संजय रावत,अभिनव राठौर व रामसर को 45 हजार रुपए बतौर फीस दिए। आरोप है कि फीस लेने के बाद भी उसके बच्चे को एडमिशन नहीं दिया गया और ना ही रकम वापिस की गई। आरोप है कि रकम वापिस मांगने पर उसे गुमराह किया जा रहा है।
महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाईजूस (BYJU’S) कोचिंग सेंटर के संचालकों संजय रावत,अभिनव राठौर व रामसर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप मेे सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।