*महिला तस्कर पर गैंग्स्टर सहित कई मुकदमें दर्ज
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
ऋषिकेश। लंबे समय से शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपी महिला की काली कमाई पर जिला प्रशासन ने प्रहार किया। आरोपी महिला तस्कर के मकान को जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने कुर्क कर सील कर दिया।
पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के चन्द्रेश्वर नगर निवासी महिला रेखा साहनी पर आबकारी व एनडीपीएस एक्ट के तहत 13 मुकदमें दर्ज है। आरोपी महिला के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसकी काली कमाई से बनी सम्पत्ति (13 लाख रू0 मूल्य का मकान) को कुर्क करने के लिए चिन्हित किया था। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को भेजी गई।
बुधवार को उक्त कुर्की के आदेश जिलाधिकारी देहरादून दिए गए। जिस पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपी महिला के मौजा श्यामपुर तहसील ऋषिकेश में 57 वर्ग गज में बने मकान को कुर्क करते हुए सील कर दिया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक,ऋषिकेश नायब तहसील ऋषिकेश मय टीम के उपस्थित रहे।