हरिद्वार। गांव में महिला का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक महिला का शव ग्राम प्रधान की पत्नी का बताया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने वन विभाग की टीम को भी मामले की सूचना दी है। पुलिस के मुताबिक शव को देखकर प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मृतक महिला पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है। इस कारण वन विभाग को भी घटना की सूचना दी है। मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची। पुलिस मामले की गम्भीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुरड़ी के ग्राम प्रधान मांगेराम की पत्नी मिश्रा देवी का शव लहूलुहान अवस्था में गांव के बाहर एक खेत में पड़ा मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला का शव मिलने पर किसी व्यक्ति ने ग्राम प्रधान को उनकी पत्नी का शव खेत में लहूलुहान अवस्था में पड़ा होने की सूचना दी। घटना की सूचना
ग्राम प्रधान ने मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को प्रधान मांगेराम ने बताया कि उसकी पत्नी घर से टहलने के लिए निकली थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के चिकित्सालय भिजवा दिया है।
मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किशोर, उपाधीक्षक विवेक कुमार, कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। सीओ मंगलौर विवेक कुमार का कहना है कि मौके पर जंगली जानवर के पैरों के पंजों के निशान भी देखे गए है जिससे प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किसी आदमखोर जंगली जानवर ने हमला किया हो। फिर भी पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है।