देहरादून। तीनों कृषि कानूनों की वापसी और लंबित मांगों पर सरकार के प्रस्ताव के बाद अब संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान किया है। वहीं उत्तराखंड के किसानों को लेकर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि उत्तराखंड के सभी किसान भाजपा के साथ हैं।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा किसानों के उत्थान को लेकर काम किया है। वहीं कृषि कानूनों पर भी पीएम मोदी ने एक बेहतर निर्णय लेते हुए किसानों की बात को रखते हुए यह दिखाया है कि वह किसानों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि अब सारे किसान भाजपा के साथ हैं और 2022 विधानसभा चुनाव में किसान भाजपा के पक्ष में खड़ा होगा। इकबालपुर मिल पर गन्ना किसानों का भुगतान न होने पर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने देशराज कर्णवाल को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इकबालपुर मिल का मामला हाईकोर्ट में लंबित है और कोर्ट में लंबित मामले पर कुछ कहना उचित नहीं है।